गुरुवार, 30 दिसंबर 2010

प्रधानमंत्री ने सुरक्षा समीक्षा पर बुलाई बैठक


आज प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा को लेकर मंत्रीमंडल की बैठक बुलाई है। प्रधानमंत्री द्वारा बुलाई गयी इस बैठक में वित्तमंत्री प्रणव मुखर्जी, गृहमंत्री पी. चिदंबरम, रक्षा मंत्री ए.के. एंटनी के अलावा कई और मंत्रीमंडल सदस्य और नेताओं के भी शामिल होने की उम्मीद है। प्रधानमंत्री द्वारा बुलाई गई इस बैठक का उद्देश्य देश की आंतरिक और बाहरी सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा करना है, ताकि देश की सुरक्षा व्यवस्था में हो रही गलतियों को रोका जा सके। इस बैठक में तेलंगाना मुद्दे पर भी विचार विमर्श होने का अनुमान है। प्रधानमंत्री देश के अंदर नक्सल और अन्य क्षेत्रीय गिरोहों के द्वारा देश की भंग की जा रही शांति को लेकर खासे चिंता में हैं वहीं दूसरी तरफ प्रधानमंत्री बाहर से हो रहे आतंकी घुसपैठ को लेकर भी परेशानी का सामना कर रहे हैं। ऐसे में प्रधानमंत्री इस परेशानी से देश को निजात दिलाने के उद्देश्य से हीं यह सुरक्षा समीक्षा कर रहे हैं। प्रधानमंत्री द्वारा आंतरिक और बाहरी सुरक्षा व्यवस्था को चाक चौबंद करने के लिए यह बैठक बुलाई गई है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें