गुरुवार, 9 दिसंबर 2010

प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और फ्रांस के राष्ट्रपति सरकोजी

भारत के प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और फ्रांस के राष्ट्रपति सरकोजी ने साथ मिलकर भारत-फ्रांस के बीच परमाणु करार संधि पर हस्ताक्षर किया। फ्रांस के राष्ट्रपति सरकोजी अपनी पत्नी कार्ला ब्रूनी के साथ भारत दौरे पर आए हैं । यहॉ आज सरकोजी और मनमोहन सिंह के बीच कई अहम मुद्दों पर बातचीत हुई। सरकोजी और मनमोहन सिंह ने भारत-फ्रांस के बीच सात समझौतों पर हस्ताक्षर किए। वहीं भारत द्वारा संयुक्त राष्ट्रसंघ में स्थायी सदस्यता की मॉग का समर्थन सरकोजी ने किया और कहा की भारत द्वारा संयुक्त राष्ट्रसंघ में स्थायी सदस्यता की मॉग सही है और फ्रांस इसका समर्थन करता है । सरकोजी ने कहा कि फ्रांस आतंकवाद के मुद्दे पर भी भारत के साथ खड़ा है।
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा की पिछले तीन सालों में भारत-फ्रांस के बीच रिश्ते मजबुत हुए हैं। भारत-फ्रांस के बीच न्युक्लियर रिएक्टर, फिल्म निर्माण, बौद्धिक संपदा अधिकार,शोध,वैज्ञानिक ट्रेनिंग, पर्यावरण, सूचना प्रसारण, अंतरिक्ष के क्षेत्र में समझौते हुए हैं। भारत-फ्रांस के बीच समझौते के तहत पेरिस में भारतीय संस्कृति केन्द्र की स्थापना की जायेगी। परमाणु ऊर्जा संयंत्र को लेकर हुए समझौते के तहत महाराष्ट्र के जैतपुर में पावर प्लांट यूनिट की स्थापना की जाऐगी जिससे 10,000 मेगावाट बिजली का उत्पादन होने का अनुमानित लक्ष्य है। वहीं भारत-फ्रांस के बीच न्युक्लियर रिएक्टर के निर्माण पर भी करार हुआ है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें