गुरुवार, 9 दिसंबर 2010

सीवीसी केस में सुप्रीम कोर्ट

सीवीसी केस में सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई की अगली तारीख 27 जनवरी तय कर दी है। अदालत ने इस मामले में सीवीसी और केन्द्र सरकार को नोटिस जारी किया है । सुप्रीम कोर्ट ने नोटीस जारी कर पुछा है कि केन्द्र सरकार यह स्पष्ट करे की 2जी स्पेक्ट्रम घोटाला मामले में संलिप्त मंत्री ए. राजा के प्रधान सचीव पी. जे. थामस को सीवीसी का अध्य़क्ष कैसे नियुक्त किया गया । जबकि ए. राजा के प्रधान सचिव होने के नाते पी. जे. थामस को भी 2जी स्पेक्ट्रम घोटाला मामले में अदालत दोषी मानती है । इसके पहले पी. जे. थामस ने सीवीसी अध्य़क्ष पद छोडने से इन्कार कर दिया था । केन्द्र सरकार पी. जे. थामस के सीवीसी अध्य़क्ष पद पर नियुक्ति पर अपनी सफाई में कह चूकी है की इस तरह की नियुक्ति केवल केन्द्र सरकार ही नही करती बल्कि न्यायालयों में भी इस तरह से नियुक्तियॉ और पदोन्नतियॉ होती रहती हैं । लेकिन सुप्रीम कोर्ट के जारी नोटिस से यह स्पष्ट हो गया है कि अब केन्द्र सरकार को पी. जे. थामस के सीवीसी अध्य़क्ष पद पर नियुक्ति के फैसले पर उठाये गये सवाल का जबाब देना होगा ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें