रविवार, 12 दिसंबर 2010

अब आयेगा राखी को सजा का मजा

झांसी के रहने वाले लक्ष्मण ने राखी सावंत के शो राखी का इंसाफ में राखी के द्वारा उनके साथ शो के दरम्यान किये गये बर्ताव से आहत होकर आत्महत्या कर ली। घटना के बाद लक्ष्मण के घरवालों ने राखी के उपर आत्महत्या के लिए जिम्मेवार मानकर इलाहाबाद हाइकोर्ट मे मुकदमा दर्ज कराया। घटना के एक महीने बीतने के बाद कोर्ट ने राखी को उनकी गिरफ्तारी को लेकर राहत दी है। राखी का शो शुरू से हीं विवादों के घेरे में रहा है।इसके पहले दो बार इलाहाबाद हाइकोर्ट ने लक्ष्मण मामले में राखी को गिरफ्तारी में राहत की अर्जी खारिज कर दी थी।ऱाखी के इस शो पर सुप्रीम कोर्ट भी अपनी नाराजगी जाहिर कर चुका है। सुप्रीम कोर्ट ने तो इस शो को रात ग्यारह बजे के बाद प्रसारण की अनुमति दी है। सुप्रीम कोर्ट का मानना है की राखी जो इस कार्यक्रम की उदघोषक हैं उनके द्वारा कार्यक्रम प्रस्तुती के दरम्यान

अश्लील शब्दों का इस्तेमाल किया जाता हैं। जो समाजिक दृष्टिकोण से अच्छा नहीं है। राखी का इंसाफ कार्यक्रम को बंद कराने की मांग कई बार महिला संगठन ने की और इसके लिए महिला संगठनों ने सरकार एवं अदालत से गुहार लगाई थी। इसके चलते अदालत ने इस कार्यक्रम का प्रसारण रात ग्यारह बजे के बाद करने का फैसला प्रसारणकर्त्ता चैनल को सुनाया।राखी सावंत अपनी हरकतों की वजह से हमेशा मीडिया की सुर्खियों में बनी रही हैं। राखी सावंत अपने बडबोलेपन के लिए भी मीडिया की सुर्खियों में बनी रही हैं। मर्यादा की सीमा के अंदर राखी सावंत को बात करने की आदत हीं नहीं है। राखी सावंत अपने बडबोलेपन के चलते अपने परिवार से भी दुरियाँ बना चूकि हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें