मंगलवार, 15 मार्च 2011

सरकार










संसद में है हंगामा,
आरक्षण विल विधेयक का,
सस्ती राजनीति है इसमें,
धर्म,जाति और रिश्वत का,
सौ सवाल हैं राजनीति के,
जबाब एक बस धर्म जाति है,
इस को हीं आधार मानकर,
देश राज्य में बॉटी जाती है,
जनता की चिन्ता छोड़,
ये विदेश भ्रमण की बात करेंगे,
देश की अर्थव्यवस्था को,
गरीबी की भट्टी में झोंक हीं देंगे,
सपने भविष्य निर्माण के दिखाकर,
वोट सारे लूट हीं लेंगे,
नेता बने घुम रहे हैं,
सत्य से ज्यादा झुठ कहेंगे,
अबकी बारी पूरी तैयारी,
जनता फिरेगी मारी-मारी,
रोटी को तरसेगी जनता,
पानी को तरसेगी धरती सारी,
लेकिन नेता तो बैठेंगे गद्दी पर,
जनता की होगी हार करारी,
फिर से चुनावी जंग छिड़ेगा,
जनता फिर से खुश हुई रहेगी,
अबकी बारी होगी दूसरी पारी,
अत्याचारी करेंगे अत्याचार भारी,
समस्याऐं बढ़ेगी बढ़ेंगी लाचारी,
भुख, गरीबी के संग बढ़ेगी बेरोजगारी,.
ऐसी है यह सरकारी गाड़ी,
जिसकी चक्का जनता प्यारी।


---------------------------------------------------------------------(गंगेश कुमार ठाकुर)


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें