
हर रोज नये ढ़ंग से जीता हूँ मैं,
जरा मेरे ज़िन्दा रहने का अंदाज़ तो देखिये,
रास्ते खुद बनाता हूँ सफर में अपनी मंजिल तक,
जरा रूककर मेरे बसर का सलिका तो देखिये,
तबाह हो रहा हूँ हर दिन मैं अपने ग़म के हाथों से,
जरा रूककर मेरे ग़म का सबब तो पुछिये,
बड़ी मुश्किल में हूँ हमराज बनके उनकी उल्फत का,
आप पीछे मुड़कर मेरी मुहब्बत का असर तो देखिये,
अँधेरों से नही लगता ड़र कितना भी चलता हूँ मैं,
ड़र उजालों में मुझे खुद की परछाई से होती है,
हौसले से उड़ानों का बड़ा ही गहरा नाता है,
मैं तूफानों में दिये की रोज लौ जलाता हूँ,
सितारों की जरूरत चाँद संग जैसे फलक को है,
मुझे भी हर पल जरूरत आप की महसुस होती।
........................(गंगेश कुमार ठाकुर )
……………………………****************………………………
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें